वनवासी प्रकल्प

वनवासी प्रकल्प

जनजातीय छात्रावास प्रकल्प 
भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा चार आवासीय जनजातीय छात्रावास का संचालन भी किया जा रहा है |उक्त्त छात्रावासों में जनजातीय छात्रों के आवासभोजन एवं शिक्षा की निःशुल्क व्यस्था की गई है |


क्रमांक  प्रकल्प का नाम  छात्र  छात्रा आचार्य 
1 रानी दुर्गावती बालिका छात्रावास,रायसेन 0 135 5
2 जनजाति छात्रावास मटकुली, होशंगाबाद  24 0 2
3 जनजाति छात्रावास कायदा, हरदा  20 0 2
4 जनजातीय छात्रावास सिअरमऊ, जिला रायसेन 40 0 4
5 बिरसा मुंडा छात्रावास ,ढाबा (भैसदेही) 35 0 2
6 भारत भारती जनजातीय छात्रावास, बैतूल 43 0 4
  योग  162 135 19
01-रानी दुर्गावती बालिका आवासीय छात्रावास,रायसेन
मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय पर वनवासी बालिकाओं के लिए निशुल्क छात्रावास 1 जुलाई 2011 से प्रारम्भ किया गया है | जिसमे अभी 140 बालिकाओं की शिक्षा का प्रबंध किया गया है |छात्रावास अब पूर्ण विद्यालय के रूप में प्रारंभ हो गया है. इस छात्रावास में वनवासी क्षेत्र की बहिने अध्यनरत है. प्राचार्य के रूप में सुश्री शाम्भवी शर्मा एवं संस्थान के सचिव श्री नीलेश चतुर्वेदी बहिनों के संस्कारपक्ष पर सतत प्रयत्न करते रहते है.वर्त्तमान में १३७ बहिने अध्यनरत है.
सम्पर्क - प्रबंधक - श्री नीलेश चतुर्वेदी 09406566585


02- जनजाति छात्रावास मटकुली, होशंगाबाद
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी के निकट मटकुली स्थान पर वनवासी बालकों के लिए निशुल्क छात्रावास 1 जुलाई 2012 से प्रारम्भ किया गया है | जिसमे अभी 30 बालकों के निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया गया है |
छात्रावास पूर्ण विद्यालय के रूप में प्रारंभ है. इस छात्रावास में सचिव के रूप में श्री चाणक्य बक्शी कार्य देख रहे है.         सम्पर्क - श्री चाणक्य बक्शी

03-जनजाति छात्रावास कायदा, हरदा 
मध्यप्रदेश के हरदा जिला में टिमरनी विकासखंड में सुदूर जंगलों में कायदा नामक स्थल पर वनवासी बालकों के लिए निशुल्क छात्रावास 1 जुलाई 2012 से प्रारम्भ किया गया है | जिसमे अभी 20 बालकों की शिक्षा का प्रबंध किया गया है | सरस्वती विद्या मंदिर, हरदा द्वारा इस छात्रावास की संपूर्ण व्यवस्था संचालित होती है.
     सम्पर्क - श्री सुजीत शर्मा 09926438030


04-जनजातीय छात्रावास सिअरमऊ, जिला रायसेन
वनवासी ग्राम विकास पर आधारित, सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक गतिविधिओं का केंद्र है | जनजातीय छात्रावास, जैविक कृषि प्रशिक्षण, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान, गौ मंदिर इसी श्रृंखला की एक कड़ी है छात्रावास में 40 वनवासी भैया निःशुल्क अध्यनरत् हैं , गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित शिक्षा प्रणाली से भैयाओं का सर्वांगीर्ण विकास करने में, अच्छे नागरिक गढ़ने में उनमें स्वाभिमान जाग्रत करने में हम सब प्रयासरत् हैं|
     सम्पर्क - श्री नीलेश चतुर्वेदी 09406566585


05-बिरसा मुंडा छात्रावास ,ढाबा (भैसदेही)
मध्यप्रदेश के बैतुल जिला में भैसदेही विकासखंड में वनवासी बालकों के लिए निशुल्क छात्रावास 1 जुलाई 2011 से प्रारम्भ किया गया है | जिसमे अभी 25 बालकों की शिक्षा का प्रबंध किया गया है | 
     सम्पर्क - श्री मोहन नागर 09425003189


06-भारत भारती जनजातीय छात्रावास,बैतूल
मोटर बाइंडिंग, बिजली फिटिंग, सिलाई, बुक बाइंडिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग, झाड़ू निर्माण, औषधी निर्माण, कृषि बागवानी आदि का प्रशिक्षण छात्रों को दिया जाता है | छात्रावास में 40 बालकों की शिक्षा का प्रबंध किया गया है.
      सम्पर्क - श्री मोहन नागर 09425003189

वनवासी प्रकल्प

वनवासी प्रकल्प

जनजातीय छात्रावास प्रकल्प

भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा चार आवासीय जनजातीय छात्रावास का संचालन भी किया जा रहा है | उक्त्त छात्रावासों में जनजातीय छात्रों के आवास, भोजन एवं शिक्षा की निःशुल्क व्यस्था की गई है |

प्रान्त द्वारा संचालित ११ वनवासी प्रकल्पो में ४२४ छात्र छात्राएं अध्यनरत है. जिन्हें १७ आचार्य एवं ४ महिला आचार्य आवासीय व्यवस्था में रहकर भैया बहिनों को संस्कार देने के कार्य में सतत लगे है.

सत्र २०१६ - १७ में प्रकल्प की छात्र संख्या की निम्नानुसार है.

क्र. छात्रावास का नाम  स्थान  छात्र छात्रा योग 
1 जनजाति ताप्ती बालक छात्रावास भारत भारती बैतूल 35 0 35
2 जनजाति बालक छात्रावास धावा (भैसदेही) बैतूल 42 0 42
3 बड़ादेव जनजाति बालक छात्रावास कायदा (टिमरनी) हरदा 20 0 20
4 राजा भभूतसिंह जनजाति बालक छात्रावास मटकुली (पचमढ़ी),  22 0 22
5 बिरसा मुण्डा जनजाति बालक छात्रावास सियरमऊ, रायसेन 76 0 76
6 पू. सुदर्शन जनजाति बालक छात्रावास प्रतापगढ़, रायसेन 40 0 40
7 रानी दुर्गावती जनजाति बालिका छात्रावास गोपालपुर रायसेन 0 139 139
8 जनजाति बालक छात्रावास बेगमगंज, रायसेन 6 0 6
9 जनजाति बालक छात्रावास पचोर, राजगढ़ 21 0 21
10 बालासाहेब देवरस बालक छात्रावास देवनगर  7 0 7
11 जनजाति बालक छात्रावास रहटगाँव 16 0 16
  महायोग    285 139 424